बोले सांसद रवि किशन – बहकावें में न आएं, बारी का इंतजार करें, टीके की कोई कमी नहीं

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्‍टार प्रचारक और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं अपनी बारी का इंतजार करें और उसके बाद टीका लगवाएं। रवि किशन ने लोगों का आश्वस्त किया कि जिले में जल्द ही एक लाख वैक्‍सीन की डोज आ जाएगी। पहले हमारे पास संसाधन के साथ मास्‍क और अन्‍य जरूरी सुविधाएं नहीं थी, लेकिन, आज हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है।

भाजपा के स्टार प्रचारक व सांसद रवि किशन शुक्ला गोरखपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार को ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इसके बाद आज शनिवार को लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जब पहली बार कोरोना संक्रमण फैले तो उस समय हम हमारे पास किसी तरह के फैसिलिटी नहीं थी। वेंटिलेटर और वैक्सीन नहीं थी। लोग जागरुक नहीं थे। लेकिन उसके बावजूद भी हम लोगों ने पहले चरण में कोरोना को मात दिया।

हमारे पास सभी सुविधाएं हैं
रविकिशन ने कहा कि, फिर से कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है। आज हमारे अपने भारत देश की बनी हुई वैक्सीन है। वेंटिलेटर सारी सुविधाएं हैं। इसलिए अब दूसरों के कहने पर उनके बहकावे में न जाएं। रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बारी का इंतजार करें। एक-एक कर बारी-बारी आकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं।

पर्याप्त मात्रा में हैं वैक्सीन
वहीं, कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर रवि किशन से पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि, यहां पर मैं आया हूं। वैक्सीन की कमी नहीं होने दूंगा। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। जो खेप आई थी वह खत्म हो गई। कल एक लाख वैक्सीन आ जाएंगी। क्योंकि, हमारे पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। आप लोग अपनी बारी का इंतजार करें और शांतिपूर्ण तरीके से आकर कोरोना की वैक्सीन लगवाएं अफवाहों पर मत ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here