नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलें आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 9,887 मामले सामने आये हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 294 लोगों की मौत हुई है। इससे कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,36,657 हो गई है। जबकि अब तक 6642 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अच्छी बात ये है कि अब तक 1,14,073 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं।
यहां बता दें कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलें को लेकर भारत जल्द ही स्पेन को पीछे छोड़ देगा। अभी तक स्पेन में कोरोना वायरस के 2 लाख 41 हजार मामलें सामने आये हैं, जबकि भारत में आज जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक 2 लाख 36 हजार 657 मामलें आए हैं।
शनिवार को आए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,436 नए मामले सामने आये हैं। इससे यहां आंकड़ों की संख्या बढ़कर 80,229 पहुंच गई। जबकि 139 लोगों की मौत होने से यह आंकड़ा बढ़कर 2,849 पहुंच गया है। वहीं 1475 मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 35,156 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
दिल्ली में सामने आये 1,330 नए मामले
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटें में 1,330 नए मामले सामने आए जबकि 25 लोगों की मौत हुई है। साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई है। जबकि अब तक मरने वालों का आंकड़ा 708 हो गया है। इसके साथ होम क्वारनटीन हुए कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 10,255 हो गई है।राजधानी में अबतक कुल 2,41,693 टेस्ट हुए हैं।
प्रवासी मजदूरों की सहायता करे केंद्र सरकार
वहीं, दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र के स्वतन्त्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने भारत सरकार से सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का तत्काल अनुपालन करने को कहा है, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा आंतरिक प्रवासी कामगारों की सहायता करने की बात कही गई है।
त्रिपुरा में सामने आए 48 नए मामले
पिछले 24 घंटे में त्रिपुरा में कोरोना के 48 नए मामलें सामने आये हैं। इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री है, यानी कि यात्रा से लौटे थे। इस बात की जानकारी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा कि 1026 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी बाहर से लौटे थे।
केरल में 24 घंटे में 100 से अधिक मामलें
तमिलनाडु में कोरोना के मामलों तेजी से बढ़ रहे है। राज्य में संक्रमण के 1,438 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 28,694 हो गये, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 232 हो गई है।
इसमें केरल में पहली बार एक दिन में एक सौ से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,699 हो गयी। राज्य में 1.77 लाख लोग निगरानी में हैं।