वीडियो में चंदन लगाने वालों को गाली देते सुने गए और समर्थक बजाते दिखे ताली
बोले एसपी को हमने मारा था थप्पड़, माफिया में हुआ था तबादला
भदोही एसपी के निर्देश पर पुलिस जाँच में जुटी, भड़काऊ बयानबाजी में दर्ज हो सकता है मुकदमा
भदोही। यूपी के भदोही में सेवानिवृत एसआई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब मामला जब मीडिया में आ गया है तो पुलिस भी कार्रवाई का मन बना लिया है। लगता है सिर मुड़ाते ही दारोगा पर ओले पड़ने लगे हैं। वीडियो में तो उन्होंने पहले खूब सामजिक घृणा फैलाने का काम किया, लेकिन जब फंस गए तो कह रहे हैं कि वीडियो को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत एसआई यशवंत सिंह यादव नौ माह पूर्व सेवानिवृत हुए हैं। वह भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट (झरिहगपुर) गाँव के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में इलाहबाद में रहते हैं।
तीन दिन पूर्व वह जिला मुख्यालय के पास जोरई में एक मंदिर पर यादव महासभा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने जो कुछ कहा उसका वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह के निर्देश के बाद पुलिस इस पूरे प्रकरण के जांच में जुट गई है। सेवानिवृत दारोगा यशवंत सिंह यादव के खिलाफ़ पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर सकती है।
महासभा में की बैठक में भड़काऊ भाषण देते जो उनका वीडियो वायरल हुआ है उसमें वह साफ कहे सुने जा सकते हैं कि हम बीआरएस हाथ में लेकर घूमते हैं। 1997 में आजमगढ़ एसपी को थप्पड़ मारा था उस दौरान हमारा तबादला माफिया में हुआ था। हम बीस बार निलम्बित हो चुके हैं।
वीडियो में उन्होंने विधायक विजय मिश्र पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि हम किसी ईजय-विजय को नहीं जानते हैं। चंदन लगाने वालों को वीडियो में गालिया देते सुना जा सकता है। पूरे वीडियो में उन्होंने अतिउत्साह में आकर अपशब्दों का प्रयोग किया है। वीडियो में कहीं गई बातें समाज को बाँटने वाली हैं।
जब सेवानिवृत दरोगा से वायरल वीडियो के बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है। विधायक विजय मिश्र हमारे बेहद करीबी हैं। हमने विधायक नहीं कहा है, विजय नाम से तीन विधायक प्रदेश में हैं।
चंदन लगाने वाले बयान पर कहा कि हमने ब्राह्मणों के खिलाफ़ कुछ नहीं कहा है। कई ब्राह्मण हमारे मित्र हैं। आजकल हर कोई भगवा और चंदन लगाने लगा है। इसलिए मेरा बयान ब्राह्मणों के खिलाफ़ नहीं है। एसपी को थप्पड़ मारने के सवाल पर वह अडिग दिखे बोले जो गलत करेगा परिणाम भुगतेगा।
हमने जिले के विकास को लेकर यह सब बात कहा है किसी को गाली नहीं दिया है। वीडियो तोड़मरोड़ कर वायरल किया गया है। हमने भदोही के विकास को लेकर अपनी बात रखी है। लेकिन हमारी बात को जो उठाना चाहिए वह नहीं उठाई गई। हम जिले के विकास की पीड़ा को कहा है मेरा अधूरा वीडियो वायरल किया है।