भविष्य में खुशहाल भूमिकाएं करना पसंद करूंगी : श्वेता त्रिपाठी

अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी को खुशहाल भूमिकाएं करना पसंद है। यह एक अहसास है जो उन्होंने आगामी वेब सीरीज ‘ये कैसी काली आंखें’ की शूटिंग के दौरान हुआ है। श्वेता ने कहा, “मुझे ड्रामा पसंद है , जिसे पहले स्थापित किया जाता है। लेकिन मैं भविष्य में और भी खुशहाल भूमिकाएं करना पसंद करूंगी।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे ये एहसास तब हुआ जब ‘ये काली काली आंखे’ के सेट पर मुझे एक कॉलेज सीन में सिर्फ खुश रहना था और प्यार करना था।

श्वेता ने कहा, इसमें मेरा रोल बिल्कुल वैसा ही है जैसी में रीयल लाइफ में हूं और रहना चाहती हूं, एकदम सादा और खुशहाल।

अपने सह कलाकार ताहिर राज भसीन के बारे में वह कहती हैं, “ताहिर सुपर समर्पित हैं। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैंने जिन बेहतरीन सह अभिनेताओं के साथ काम किया है ताहिर उनमें से एक है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here