भाकियू नेता को चुनाव लडने को ससुराल से नहीं मिले दस लाख, तो दे दिया पत्नी को तलाक

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडने की तैयारी कर रहे एक भाकियू नेता ने अपनी पत्नी से दस लाख रूपये अपने मायके से लाने के लिये कहा, जब पत्नी ने दस लाख रूपये लाने में असमर्थता जताई, तो गुस्साये पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आज पीडिता ने अपनी मासूम बेटी व पिता के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी पीडा सुनाई।

चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू निवासी मौहम्मद इरशाद ने अपनी पुत्री सायमा उर्फ आसमा की शादी सोलह नवम्बर 2०14 को मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जडौदा निवासी अहसान त्यागी पुत्र रसीद के साथ की थी, पीडिता ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे लगातार मारपीट कर परेशान करता रहता था।

पिछले दिनों अहसान त्यागी ने जिला पंचायत चुनाव लडने की तैयारी शुरू की और अपनी पत्नी से  दस लाख रूपये अपने पिता से लाने के लिये कहा, जब उसने पैसे लाने से इंकार किया, तो भाकियू नेता अहसान त्यागी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड दिया और तीन तलाक देकर उसकी मासूम बेटी समेत घर से निकाल दिया, जबकि बडी बेटी को अपने पास ही रख लिया।

पीडिता ने आरोप लगाया कि इस मामले की तहरीर जब मंसूरपुर थाने में दी गई, तो पुलिस ने भी भाकियू नेता के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here