भाजपा की नीति गैरकानूनी काम करने के लिए बाध्य कर रही : अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सभी अधिकारियों से प्रवासी मजदूरों के पैदल चलने पर रोक लगाने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर सीएम योगी ने कहा कि किसी भी प्रवासी नागरिकों को पैदल, अवैध या असुरक्षित गाड़ियों से यात्रा न करने दिया जाए। प्रवासी मजदूरों को यूपी बार्डर पर ही रोके जाने का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विरोध किया है और कहा कि गरीब विरोधी नीतियां ही गरीबों को गैर कानूनी काम करने को बाध्य कर रही है।

इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मज़दूरों को उप्र बार्डर पर न घुसने देंगे, न सड़क या रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे. भाजपाई ग़रीब विरोधी नीतियाँ ही लोगों को ग़ैर-क़ानूनी काम करने के लिए बाध्य कर रही हैं। ऐसा करो बाबू ग़रीब की ज़िंदगी पर ही रासुका लगा दो!

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री के आदेश के बाद सहारनपुर, गाजीपुर समेत कई जगह पैदल अपने घर लौट मजदूरों को प्रदेश की सीमा पर ही रोक दिया गया है। जिसके बाद ये श्रमिक हाईवे पर बैठ कर केंद्र सरकार और राज्‍यसरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here