मेरठ। चुनाव आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन के दो मामलों में भारतीय जनता पार्टी के सरधना विधायक संगीत सोम ने शुक्रवार को स्थानीय स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने विधायक को दोपहर के बाद जमानत दे दी। विधायक दोनों की मामलों में लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।
शुक्रवार को भाजपा के सरधना विधायक संगीत सोम ने एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में न्यायाधीश पंकज मिश्रा के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने विधायक को कस्टडी में लेने के आदेश दिए। इसके बाद विधायक की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधायक को जमानत पर रिहा कर दिया।
स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के एडीजीसी सिराजुद्दीन अलवी ने बताया कि 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान संगीत सोम पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। दूसरा मामला वर्ष 2016 में मेरठ से कैराना पदयात्रा के दौरान धारा 144 के उल्लंघन का दर्ज हुआ था। संगीत सोम दोनों की मामलों में काफी समय से पेश नहीं हुये थे। जिसके बाद दोनों मामलों में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे।