भाजपा सांसद बोले- चीन से बाल्टिस्तान, गिलगित और अक्साई चिन वापस लेने का वक्त

लेह। लद्दाख लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Sering Namgyal) ने आज (गुरुवार) कहा कि अक्साई चिन (Aksai Chin) एक भारतीय क्षेत्र है और अब इसे चीनी कब्जे से वापस लेने का वक्त आ गया है।

Advertisement

मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि सिर्फ अक्साई चिन (Aksai Chin) ही नहीं, बल्कि गिलगित (Gilgit) और बाल्टिस्तान (Baltistan) भी लद्दाख (Ladakh) का भाग हैं। भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Sering Namgyal) ने कहा कि ये 2020 का भारत, 1962 का भारत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय चरवाहों को अपने पारंपरिक चारागाहों में जाना चाहिए, जिस पर चीन ने कब्जा किया और चरवाहों को प्रवेश देने से मना कर दिया है, भारत को इन क्षेत्रों पर दावा करना चाहिए और वापस लेना चाहिए।

भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Sering Namgyal) ने कहा कि हम सीमा सुरक्षा के लिए लद्दाख में स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी भूमिका चाहते हैं। गौरतलब है कि सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत पर सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ((Jamyang Sering Namgyal)) ने शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Sering Namgyal) ने कहा था, ‘मैं गलवान घाटी में भारतीय सेना के सैनिकों के अदम्य साहस और निस्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here