नई दिल्ली। Realme ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में Realme X2 का नया स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। जो कि आज यानि 21 जुलाई से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नए वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था लेकिन सेल से एक दिन पहले इसकी कीमत को स्पष्ट कर दिया गया है।
यूजर्स इस स्टोरेज मॉडल को 22,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। Realme X2 का नया वेरिएंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। जहां यह नोटिफाई मी विकप्ल के साथ लिस्ट हो गया है। इस स्मार्टफोन की सेल आज राज 8 बजे शुरू होगी।
बता दें कि Realme X2 नए वेरिएंट को मिलाकर भारत में अब कुल चार स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 22,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
Realme X2 में यूजर्स को 2340×1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और इसे Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 30W VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP के दो अन्य लेंस दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।