भारत की जीत का पाकिस्तान में मना जश्न, लगे कोहली-कोहली के नारे

दुबई : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस बॉर्डर पार पाकिस्तान में भी मौजूद हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज को जितना प्यार भारतीय फैंस से मिलता है उससे कहीं ज्यादा उनके चाहने वाले पाकिस्तान में मौजूद हैं. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर कर दिया. लेकिन, पाकिस्तानी फैंस ने विराट कोहली के शतक का जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान में मना विराट कोहली के शतक का जश्न
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली. कोहली ने चौका लगाकर अपना 51वां वनडे शतक के साथ ही भारत की जीत सुनिश्तित की. पाकिस्तान के लिए यह एक शर्मानाक हार थी. लेकिन, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विराट ने जैसे ही विनिंग चौका मारा. पाकिस्तानी फैंस जिसमें ज्यादातर महिला फैंस थी, खुशी से झूमने लगी. उन्हें अपनी टीम के हारने का गम बिल्कुल नहीं था, उन्होंने किंग कोहली के शतक का जश्न मनाया.

वायरल हुए इस वीडियो पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मेंटल स्टेट का ये आलम है कि विराट कोहली की सेंचुरी के लिए चीयरिंग पाकिस्तान में हो रही है’. वहीं, एक अन्य ने लिखा- ‘किंग कोहली की दीवानगी कोई सीमा नहीं जानती’.

विराट कोहली ने जड़ा 51वां वनडे शतक
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज ने 51वां वनडे शतक जड़ा. विराट ने 111 गेंद में 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया. इस मैच में कोहली ने सबसे तेज 14,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. साथ ही विराट भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बने.

पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला खेला गया. इस हाइप्रोफाइल मैच में भारत ने पाकिस्तान को हारकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत की इस शानदार जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक लगाकर पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here