भारत के रक्षा सचिव कोरोना पॉजिटिव, 30 अधिकारी घरेलू एकांतवास में भेजे गए

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल रायसीना हिल परिसर में ही रक्षामंत्री, सीडीएस, सेना और नौसेना अध्यक्षों के कार्यालय हैं। इसलिए पूरे साउथ ब्लॉक को सेनेटाइज किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रक्षा सचिव के सम्पर्क में आने वाले 30 अधिकारियों को घरेलू एकांतवास (होम क्वारेंटाइन) में भेज दिया गया है।
रक्षा सचिव का कार्यालय देश के शीर्ष रक्षा प्रतिष्ठानों वाले साउथ ब्लॉक की पहली मंजिल पर है। इसी मंजिल पर कुछ ही दूरी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यालय है। इसके अलावा साउथ ब्लॉक में ही सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के कार्यालय एक ही मंजिल पर कुछ दूरी पर हैं। सैन्य बलों के पहले प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का कार्यालय भी बेसमेंट में है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पास ही स्थित वायुसेना भवन में बैठते हैं।
केंद्रीय रक्षा सचिव अजय कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले दिनों हुई कई मीटिंगों के दौरान सम्पर्क में आने वाले 30 लोगों को घरेलू एकांतवास (होम क्वारेंटाइन) में भेज दिया गया है। साथ ही पूरे साउथ ब्लॉक को सेनेटाइज कराया जा रहा है। बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कुछ अन्य शीर्ष सैन्य और असैन्य अधिकारी कार्यालय भी नहीं आए।
अभी हाल ही में भारत के रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार का नाम फेम इंडिया पत्रिका द्वारा जारी ’50 प्रभावशाली भारतीयों की सूची में 31वें स्थान पर आया है। उन्होंने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये, जिनमें से एक डिफेन्स एक्सपो भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here