भारत-चीन विवाद पर बोले ट्रंप- मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, वे इसे लेकर अच्छे मूड में नहीं

वैसे तो कोरोना वायरस से दुनिया के 213 देश प्रभावित हैं, पर इसकी सबसे ज्यादा मार अमेरिका पर पड़ी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो या मौत, अमेरिका पहले पायदान पर है। अब तो अमेरिका में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख पार कर चुका है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना की जंग में हारा हुआ सिपाही साबित हुआ। जिस तरह अमेरिका में कोरोना तांडव मचाया वह दिल दहलाने वाला है। कोरोना महामारी ने अमेरिका को कई मोर्चों पर हराया है।

Advertisement

उन्होंने इससे पहले जानकारी दी थी कि देश में डेढ़ करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। वहीं, अमेरिका की कोरोना पर चीन से नाराजगी भी जाहिर है। एक बार फिर ट्रंप ने कोरोना को चीन से आया हुआ ‘खराब तोहफा’ बताया है। अपनी आलोचना को लेकर इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘अगर मैंने अपना काम ठीक से और समय पर नहीं किया होता तो हम 15 से 20 लाख लोगों को खो चुके होते जबकि अभी ऐसा लग रहा है कि यह आंकड़ा 1 लाख से थोड़ा ऊपर जाएगा। यह करीब 15 से 20 गुना ज्यादा होता। मैंने चीन से एंट्री बहुत जल्दी बंद कर दी थी।’

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन के साथ जो कुछ चल रहा है, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुश नहीं हैं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। वे इसे लेकर अच्छे मूड में नहीं हैं। ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते वक्त दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की बात फिर दोहराई। उधर, भारत ने ट्रम्प के इस दावे को नकार दिया। न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि दोनों नेताओं के बीच हाल में कोई बातचीत नहीं हुई। आखिरी बार 4 अप्रैल को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को लेकर बातचीत हुई थी।

ट्रम्प ने कहा, ‘‘भारत और चीन के बीच एक बड़ा टकराव चल रहा है। मैं आपके प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को बहुत पसंद करता हूं। वे बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। भारत-चीन में बड़ा विवाद है। दोनों देशों की करीब 1.4 अरब आबादी है। दोनों देशों के पास ताकतवर सेना है। भारत खुश नहीं है और मुमकिन है कि चीन भी खुश नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट किया- ‘हम कोरोना वायरस के एक बहुत दुखद पड़ाव पर पहुंचे हैं जब मरने वालों की संख्या 1 लाख पहुंच गई है।’ ट्रंप ने इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 59 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 लाख 61 हजार 549 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 25 लाख 77 हजार लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीडि़तों की संख्या 43 लाख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here