नई दिल्ली। भारत ने चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के अपने क्षेत्र में लगी कुछ निर्माण गतिविधियों पर चीन की आपत्तियों को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने चीन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा, “सभी भारतीय गतिविधियां पूरी तरह वास्तविक नियंत्रण रेखा भारतीय क्षेत्र में हो रही हैं। इस संबंध में चीन का दावा सही नहीं है। भारतीय सेना को एलएसी का पूरा ध्यान है तथा वह इसका पूरी तरह पालन करती है। वास्तव में चीन की ओर से ही हाल में ऐसी गतिविधियां हुई हैं जिनसे भारतीय टुकड़ियों की नियमित गश्त में बाधा पैदा होती है। ”
उल्लेखनीय है कि चीन ने पश्चिमी क्षेत्र (लद्दाख) और सिक्किम में एलएसी की दूसरी ओर भारत द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने पर विरोध व्यक्त किया था। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष सीमा प्रबंधन के बारे में बहुत जिम्मेदारी का रवैया अपनाता है। साथ ही वह देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारतीय सेना द्विपक्षीय समझौतों और संबंधित नियमों का पूरी तरह पालन करती है। सीमा के बारे में परस्पर विरोधी राय को लेकर पैदा होने वाली किसी भी स्थिति का समाधान प्रक्रिया का भी पालन किया जाता है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि एलएसी पर पैदा होने वाली किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए एक प्रक्रिया मौजूद है तथा इन मामलों को बातचीत से शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए दोनों पक्षों के बीच संपर्क कायम है तथा आम राय से हल खोजा जाता है। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष सीमा क्षेत्र में शांति और संघर्ष मुक्त माहौल करने के प्रति भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह दोनों पक्षों का एक जैसा लक्ष्य है। द्विपक्षीय संबंधों के ओर विकास के लिए यह एक पूर्व शर्त भी है।