नई दिल्ली। भारत में कोविड -19 के प्रकोप को रोकने के लिए बीते चार महीनों से लागू किए गए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल बावजूद हर दिन संक्रमितों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। देश में शनिवार को कुल 48,916 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 49,310 संक्रमण के मामले सामने आए थे। इन 48 घंटों में संक्रमण के कुल 98,226 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि करीब 1 लाख के आसपास है।
देश में संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 787 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं सरकार भी नोवल कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए एक टीका के साथ आने के लिए जोरशोर से प्रयास कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके। इसी बीच अधिकारियों ने छह शहरों में स्वदेशी टीकों के मानव परीक्षण की शुरुआत कर दी है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजे आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल मामलों की संख्या 13,36,861 तक पहुंच गई, जिनमें से 31,388 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 8,49,432 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,56,071 है। मंत्रालय ने कहा कि देश में रिकवरी दर 63.53 प्रतिशत है।