नई दिल्ली। जिस रफ्तार से भारत में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं उससे वह दिन दूर नहीं जब भारत पहले पायदान पर होगा। भारत अगस्त में दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। जी हां, भारत में सिर्फ 8 दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो अमेरिका के मुकाबले कुछ और ब्राजील के मुकाबले बहुत अधिक हैं।
अगस्त के शुरुआती दिनों में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया। राज्य सरकारों के मिले आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस का कहर अब भी देश पर बना हुआ है। शुक्रवार को कोरोना के 60 हजार नए मामले सामने आए और 926 लोगों की कोरोना वायरस से मौत ही गई। एक दिन में महामारी से होने वाला ये अब तक का सबसे ज्यादा नुकसान है।
भारत में अगस्त के पहले छह दिनों में 3,28,903 नए कोरोनावायरस मामलों की सूचना मिली। अमेरिका में यही आंकड़ा 3,26,111 और ब्राजील में 2,51,264 था।
भारत में 2, 3, 5 और 6 अगस्त को भारत में सामने आए कोरोना के मामले दुनिया के सबसे ज़्यादा दैनिक मामले थे। गुरुवार को भारत ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया। भारते में ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है।
देश में संक्रमण की वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत है जो अमेरिका और ब्राजील से अधिक है। हालांकि मौत के आंकड़े की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील भारत से आगे हैं ब्राजील और अमेरिका दोनों ने अगस्त में अब तक कोरोना से होने वाली 6,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं जबकि भारत का आंकड़ा 5,075 ही रहा।