चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन टीम इंडिया फील्ड पर संघर्ष करती दिखी। इंग्लिश बल्लेबाजों ने टिक कर बल्लेबाजी की और एक-एक विकेट के लिए भारतीयों को लंबा इंतजार कराया। ग्राउंड के बाहर भारतीय ड्रेसिंग रूम से भी अच्छी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। एक तस्वीर तो ऐसी आई जिससे सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भारतीय सितारे आपस में लड़ रहे हैं।
कोच शास्त्री की मौजूदगी में सिराज-कुलदीप की ‘फ्रेंडली’ फाइट
इंग्लैंड की पारी के दौरान कैमरा जब भारतीय कोच रवि शास्त्री की ओर गया तो उनके पीछे एक अनोखा नजारा दिख गया। सिराज और कुलदीप किसी बात पर बहस कर रहे थे। अचानक से सिराज ने कुलदीप की गर्दन पकड़कर अपनी ओर खींचा। इससे फैंस के बीच बहस छिड़ गई कि क्या दोनों के बीच लड़ाई हुई। सिराज और कुलदीप दोनों को इस टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया था।
अच्छे दोस्त माने जाते हैं सिराज और कुलदीप
टीम इंडिया के सूत्रों के मुताबिक सिराज और कुलदीप अच्छे दोस्त हैं और आपस में खूब बातें करते हैं। इनके बीच की फ्रेंडली फाइट को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए। टीवी कमेंटेटर्स ने भी कहा कि दोनों खिलाड़ी लंबे समय से भारत और भारत-ए टीम की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं। उन्हें पता है कि कोच के सामने लड़ाई नहीं की जाती।
ऑस्ट्रेलिया में छा गए थे सिराज, कुलदीप को मौके का इंतजार
सिराज और कुलदीप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे। सिराज ने वहां तीन टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए थे। वहीं, कुलदीप को एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला। चेन्नई टेस्ट में कुलदीप को भारतीय प्लेइंग-11 में शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को कुलदीप के ऊपर तरजीह दी।