मथुरा। मथुरा जिले में लॉकडाउन के अपेक्षा अनलॉक वन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो रही है। अब मथुरा में कोरोना ने शतक पार कर लिया है। बीती रात आगरा से पांच और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे अब संख्या बढ़कर 102 हो चुकी है।
सोमवार सुबह सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें तीन लोग छाता नगर पंचायत के कारीगर है, वहीं एक वृंदावन अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था के क्षेत्र गोपालगढ़ में रहने वाले युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
वहीं जिले में अब चौमुंहा कस्बे में कोरोना संक्रमित का पहला केस सामने आया है जो कि गांव नरी में रहने वाला है। इस तरह अब मथुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 102 हो चुकी है, अगर जनपद के बाहर की रिपोर्टों को शामिल किया जाएगा तो यह संख्या 105 हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अन्य जनपदों में हुई जांच को मथुरा में शामिल नहीं कर रहा है। अब मथुरा में एक्टिव केस 30 है।
Advertisement