मथुरा : बॉलीवुड कलाकार मोहित बघेल का 27 वर्ष की अल्प आयु में असमय निधन

मथुरा। मथुरा के जन्में बॉलीवुड कलाकार मोहित बघेल का 27 वर्ष की अल्प आयु में असमय शनिवार को निधन हो गया, जिससे मोहित के चाहने वालों में शोक की लहर है। मोहित कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे लेकिन शनिवार को आई मोहित की मौत की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है।
मोहित ने सलमान खान के साथ रेडी फिल्म के बाद अपनी बुलंदियों को छूना शुरू किया था। मोहित ने हास्य कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद कई फिल्मों में काम किया। मथुरा के रहने वाले मोहित यू दुनिया को अलविदा कह जाएंगे। गौरतलब हो कि बसपा नेता सतीश बघेल के भतीजे मोहित का दिल्ली नोएडा आदि अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार मोहित बघेल की झींगरपुरा स्थित आवास पर अचानक तबियत बिगड़ी और परिजनों द्वारा नयति ले जाते समय में रास्ते में ही मौत हो गई।
मोहित बघेल का जन्म 7 जून 1993 को मथुरा में हुआ था। उनकी बचपन से ही अभिनय में रूचि थी। इसलिए उन्होंने स्कूल में नाटकों और वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 2011 में सलमान खान के साथ मोहित ने फिल्म रेडी से अपने अभिनय की शानदार शुरूआत की। उन्हें उमा फिल्म में जिमी शेरगिल, संजय मिश्रा, ओमपुरी के साथ भी मुख्य भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा रेड्डी और जय हो जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले मोहित बघेल स्टार थे।
मृतक के चाचा सतीश बघेल बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी है। बसपा शासन में मुख्यमंत्री मायावती से उनके राजनैतिक संबंध थे। शनिवार दोपहर में घ्रुवघाट पर भारी गमगीन वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here