मथुरा में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 57

– मथुरा से बाहर उपचार कराने वाले मरीजों को आंकड़ों में नहीं किया गया है शामिल : सीएमओ 
मथुरा। आगरा से मंगलवार रात आई रिपोर्टो में एक ही परिवार की दो महिला सहित 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। अब मथुरा का आंकड़ा 57 हो चुका है। सीएमओ ने बताया कि जो केस जनपद के बाहर उपचार करा रहे है वह मथुरा आंकड़ों में शामिल नहीं है।
सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि फरह कस्बे में रहने वाले एक ही परिवार की महिला बच्चों सहित छह लोगां की रिपोर्ट आगरा से रात कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पूरे परिवार को एकांतवास वृंदावन कृष्णा कुटीर में रखा गया था, जहां से उनकी सेम्पलिंग आगरा भेजी गई थी। सभी मरीज एक ही परिवार के हैं, जिनमें चार पुरूष व दो महिलाएं शामिल है। जिनकी उम्र क्रमश : 60, 55, 45, 24,15, 12 है। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो चुकी है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here