मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब एकता पार्टी के प्रमुख के घर पर ED ने की छापेमारी

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पंजाब एकता पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैरा से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली। जांच से जुड़े ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि खैरा से जुड़े कई परिसरों में सुबह से ही तलाशी चल रही है।

Advertisement

ईडी अधिकारियों की टीम चंडीगढ़ में खैरा के सेक्टर 5 स्थित आवास पर भी तलाशी कर रही है।

एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी संपत्ति के कागजात के साथ-साथ खैरा के बैंकिंग लेनदेन की भी पड़ताल कर रही है उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किए जाने के बाद तलाशी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here