रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा से सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी प्रत्याशी अमर पाल मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, बीजेपी प्रत्याशी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। साथ ही फर्जी तरीके से सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत करवा कर परेशान करने का काम कर रहे हैं।
मनोज पांडेय ने कहा, जब एक विधायक अपनी विधानसभा में स्वतंत्र होकर प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता तो यह चुनाव के लिए प्रश्न जरूर है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के यहां पुलिस का जाना, फर्जी तरीके से परेशान करना। यहां हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव को निष्पक्ष कराने की मांग की है।
बाहरी व्यक्ति को बीजेपी ने बनाया ऊंचाहार का प्रत्याशी
मनोज पांडेय ने कहा, हमारे समर्थकों को रास्तों पर रोका जा रहा है। विवाद की स्थिति बनाई जा रही है। बाहर से आकर मेरी विधानसभा में मेरे ही कार्यकर्ताओं को धमकाने का काम बीजेपी के सत्ताधारी प्रत्याशी कर रहे हैं, लेकिन ऊंचाहार की जनता मेरे साथ है। मैं पिछले 10 सालों से जनता के बीच में हूं। जिस तरीके से मेरे ऊपर, मेरे समर्थकों के ऊपर, मेरे बेटे के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा लगाने का प्रयास बीजेपी प्रत्याशी कर रहे हैं। निष्पक्ष चुनाव के लिए यह प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।
ऊंचाहार की जनता सब जानती है
साथ ही कहा, जिस तरीके से बीजेपी के प्रत्याशी अपनी हार में बौखलाए हुए हैं, उनको यह भी नहीं पता कि जिस क्षेत्र में वह प्रचार कर रहे हैं। 10 साल से सपा विधायक मनोज पांडेय वहां से विधायक हैं। यहां की जनता अपने बेटे, भाई को पहचानती है। इस तरीके से बाहर से आकर अगर कोई ऊंचाहार में गुंडई करने का प्रयास करेगा तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।