गोरखपुर। आम लोगों की थाली एक बार फिर महंगी होने लगी है। तेल के बाद दाल, आटा और सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही है। पांच दिनों के भीतर अरहर की दाल 88 रुपये से बढ़कर सौ रुपये किलो पर पहुंच गई है। इसी तरह सरसो के तेल में दस व ब्रांडेड रिफाइन में पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। आटा भी 21 से बढ़कर 23 रुपये किलो हो गया है। बाहर से आने वाली सब्जियां भी महंगी हो गई हैं।
जनवरी तक मिली थी महंगाई से राहत
दिसंबर और जनवरी में आम लोगों को महंगाई से बहुत हद तक राहत मिली थी। भरपूर आवक की वजह से सब्जियों के दाम कम हो गए थे। 60 रुपये पहुंच चुका आलू 20 रुपये और प्याज 30 रुपये किलो आ गया था। अरहर, चना व मसूद की दाल में भी 15 रुपये किलो तक की कमी आई थी। आटा का दाम भी दो रुपये किलो कम हुई थी, लेकिन फरवरी महीने में महंगाई ने एक बार फिर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।
अरहर की दाम 12 रुपये महंगी हुई
रायगंज निवासी सारिका गुप्ता ने बताया कि खाने की थाली से सामान कम होते जा रहे हैं। पेट भरने वाली बुनियादी चीजों चावल, आटा, दाल, मसाले व तेल के दाम में आग लगी हुई है। रसूलपुर निवासी मोहसिना रईस ने बताया कि सब्जी ने राहत पहुंचाई, लेकिन तेल और दाल की कीमतें पहुंच से बाहर हो रही है। तीन महीने पहले 90 रुपये लीटर मिलने वाला रिफाइंड 145 रुपये हो गया है।
सरसो ने 150 का आंकड़ा पार कर चुका है। महंगाई पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। किराना कारोबारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि 40 रुपये किला बिकने वाला मटर थोक में 84 रुपये मिल रहा है। अरहर की दाल में एकाएक 12 रुपये का उछाल आया है।
एक नजर आंकड़ों पर
सरसो का तेल 145 रुपये
ब्रांडेड रिफाइंड 138
अरहर दाल 100
चना दाल 75
मसूर दाल 80
उरद दाल 120
मटर दाल 90
आटा 23