नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 173.39 अंक बढ़कर और निफ्टी भी 39.65 अंक ऊपर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट आ गई।
खबर लिखने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 81.06 अंकों और 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 31,041.83 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 30.90 अंकों और 0.34 फीसदी लुढ़कर 9,111.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले गुरुवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 955 अंक से ज्यादा नीचे गिर गया था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 885.72 अंक नीचे 31,122.89 के स्तर पर और निफ्टी 240.80 अंक नीचे 9,142.75 के स्तर पर बंद हुआ था।