मायावती का सपा पर हमला, बोलीं- मैनपुरी और रामपुर सीट पर भाजपा से जीतना है चुनौती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को म‍िली हार पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि इस हार के ल‍िए सपा कौन स बहाना बनाएगी। मायावती ने कहा क‍ि बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती ऐसे में भाजपा से सपा को मिली करारी हार की चर्चा जीत से भी ज्‍यादा हो रही है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा क‍ि यूपी के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?

सपा पर हमलावर होते हुए मायावती बोलीं क‍ि अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा।

व‍िधायक अरव‍िंद ग‍िरी के न‍िधन के बाद र‍िक्‍त हुई इस सीट पर 3 नवंबर को उप चुनाव हुए थे। आज इस सीट पर काउंटिंग के दौरान पहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बनाए रखी थी। अंतिम राउंड की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरि ने 34298 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की।

अंतिम व 32वां राउंड पूरा होने के बाद भाजपा के अमन गिरि को 124810 और सपा के विनय तिवारी 90512 मत मिले। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्य, ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक सह‍ित सभी भाजपा नेताओं ने इसे शानदार जीत बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here