मिर्जापुर : श्रमिक ट्रेन के भूख-प्यास से तड़प रहे यात्रियों का धौर्य टूटा, की तोड़फोड़

मिर्जापुर। अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन नरायनपुर पर लूप लाइन में खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन (01935) के यात्रियों ने शनिवार को स्टेशन पर तोड़-फोड़ के साथ ट्रेन के गार्ड व सहायक स्टेशन मास्टर का घेराव किया।  भूखे प्यासे यात्रियों ने आरोप लगाया कि उक्त ट्रेन को अनावश्यक रुप से लूप लाइन में खड़ा कर विलम्ब किया जा रहा था।
ट्रेन को 4.40 बजे लूप लाइन में खड़ा करने के बाद जैसे ही मुख्य ट्रैक पर दो अन्य ट्रेन को पास देकर निकाला गया तो श्रमिक ट्रेन के यात्री अपना आपा खो दिए और सैकड़ों यात्री ट्रेन के गार्ड को लेकर स्टेशन मास्टर पर दबाव बनाने चल दिये। उग्र भीड़ को आता देख सहायक स्टेशन मास्टर विरेन्द्र कुमार दरवाजा बन्द कर छुप गये। आक्रोशित यात्री लात मारकर दरवाजे का सिटकनी तोड़कर ट्रेन को चलाने का दबाव बनाने लगे। ट्रेन का सिग्नल होने के बाद यात्रियो को लेकर ट्रेन लगभग 5.05 पर रवाना हुई।
सहायक स्टेशन मास्टर विरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस स्टेशन के पूर्व कैलहट स्टेशन पर भी इस ट्रेन को काफी देर तक लूप लाइन में खड़ा किया गया था। ट्रेन को बार-बार रोककर विलम्ब किये जाने से यात्री आक्रोशित हो गये थे। स्टेशन परिसर में यात्रियो ने काफी उपद्रव किया। टिकट काउण्टर पर रखे कैश बाक्स को पलट दिया। कुर्सी को पटककर तोड़ने का प्रयास किया। दरवाजे की सिटकनी तोड़ दिया।
आरपीएफ पुलिस लल्लन सिंह यादव ने बताया कि विलम्ब होने व भूख प्यास से परेशान यात्री अनियंत्रित हो गये थे। बाजारवासियो ने शिकायत किया कि कोरोना संक्रमण देखते हुए स्टेशन परिसर को सैनिटाइज करने की कोई व्यवस्था नहीं है। सवारी ट्रेनो के रुकने के बाद तमाम यात्री स्टेशन परिसर व बाजार में पानी व खाने के सामानों के लिए भटकते रहते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का भय बना रहता है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here