मुंबई Vs चेन्नई फैंटेसी-11 गाइड: दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हो सकते हैं गेमचेंजर

नई दिल्ली। IPL-2021 का फेज-2 रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ शुरू होगा। IPL के मैच फैंटेसी लीग खेलने वालों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट फैंस अपनी क्रिकेटिंग लॉजिक के साथ प्लेइंग-11 बनाकर इनाम जीतने की कोशिश करते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि मुंबई और चेन्नई के कौन-कौन से खिलाड़ी आपके परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं।

विकेटकीपर्स
ज्यादातर फैंटेसी लीग में 1 से लेकर 3 विकेटकीपर चुनने की आजादी होती है। आप अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन को शामिल कर सकते हैं। डिकॉक ओपनिंग करते हैं, वहीं ईशान भी आमतौर पर टॉप-4 में बल्लेबाजी करते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और अक्सर उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं मिलता है।

बल्लेबाजी में रोहित और ऋतुराज हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में दिखे। यह सही है कि IPL अलग फॉर्मेट का खेल है, लेकिन इन फॉर्म रोहित किसी भी फॉर्मेट में कमाल कर सकते हैं।

उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ भी फैंटेसी लीग के लिहाज से उपयोगी खिलाड़ी हो सकते हैं। इनके अलावा आप अपनी टीम में मुंबई के सूर्यकुमार यादव और चेन्नई के सुरेश रैना को टीम में शामिल कर सकते हैं।

ऑलराउंडर
मुंबई के पास पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक और क्रुणाल) और कीरोन पोलार्ड के रूप में तीन शानदार ऑलराउंडर्स हैं, लेकिन ये तीनों हाल फिलहाल फॉर्म में नहीं दिखे हैं। इस कारण बतौर ऑलराउंडर आप अपनी टीम में चेन्नई के मोइन अली या रवींद्र जडेजा में से किसी एक को शामिल कर सकते हैं। मोइन के साथ फायदा यह है कि उन्हें अक्सर बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा जाता है।

गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट डेथ ओवर में विकेट लेकर काफी पॉइंट्स दिला सकते हैं। वहीं दीपक चाहर नई गेंद के साथ कमाल करने की क्षमता रखते हैं। शार्दूल ठाकुर के पास पार्टनरशिप तोड़ने की क्षमता है। साथ ही वे निचले क्रम में उपयोगी रन भी बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here