मुख्यमंत्रियों की बैठकः भाजपा का मिशन 2019 का प्लान तैयार

नयी दिल्ली। मिशन 2019 की तैयारी में युद्वस्तर पर जुटी भाजपा ने आज अपने मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाकर हाईलेवल मीटिंग की। इस दौरान 2019 आम चुनावों में जीत हासिल करने के प्लान के साथ ही अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहंुचाने के बारे में भी बात की गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में पार्टी ने इस साल होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने और आगामी लोकसभा चुनाव में पहले से भी बड़ी जीत हासिल करने का संकल्प लिया है।

पीएम मोदी और शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को आयुष्मान भारत, उज्जवला, सौभाग्य, शहरी एवं ग्रामीण आवास योजनाओं को युद्घ स्तर पर लागू करने का निर्देश दिया है। दोनों ने मुख्यमंत्रियों से ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा और एससी-एसटी एक्ट को पुराने स्वरूप में लागू करने में मिली सफलता को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया है।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा कि इसकी शुरुआत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्घांजलि से शुरू हुई। बैठक में शाह ने कहा खासतौर से एनआरसी और सिटिजन अमेंडमेंड बिल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मोदी सरकार किसी कीमत पर विदेशी घुसपैठियों को स्वीकार नहीं करेगी। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पड़ोसी देशों में प्रताड़ित होने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की भी सुध ली है। इन्हें तत्काल नागरिकता देने के लिए सिटिजन अमेंडमेंड बिल का रास्ता तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार के गरीब कल्याण संकल्प का ही नतीजा है कि पार्टीशासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है। बैठक में खासतौर पर गरीब केंद्रित महत्वाकांक्षी योजनाओं मसलन स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत, उज्जवला, सौभाग्य, फसल बीमा, शहरी एवं ग्रामीण आवास योजनाओं कि क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा हुई। राज्यों से आयुष्मान योजना को तत्काल लागू करने के उपाय तलाशने, उज्जवला योजना के लाभान्वितों का दायरा बढ़ाने का खाका पेश करने केलिए कहा गया। इसके अलावा फसल बीमा योजना, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने संबंधी उपलब्धियों पर लगातार कार्यक्रम आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई।

उल्लेखनीय है कि कई मोर्चों पर विपक्ष के हमलों से परेशान चल रही भाजपा अब जनता की अदालत में जाने का मन बना चुकी है। उसने अपने सभी वालयिंटरों को मोर्चे पर उतार दिया है। यह वालयिंटर जल्दी ही केन्द्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के साथ ही विपक्ष के आरोपों पर भी जवाब देने के लिए काम करना शुरू कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here