गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, गोरखपुर में1990 में जो खाद का कारखाना बंद हो गया था वह इस साल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। इससे पूर्वी उ. प्र. के किसानों को सस्ती खाद मिलेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
वह भी सरकारें थीं जिनके एजेंडे में गांव और गरीब नहीं था। गोरखपुर में मुश्किल से 3-4 घंटे बिजली मिलती थी। इस वर्ष के अंत में हम लोग गोरखपुर में एम्स का भी लोकार्पण करने जा रहे हैं। अब तक 4 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
उन्होंने 76.39 करोड़ की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण और 54.20 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हुआ। इस दौराना उन्होंने जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है। पिछली सरकार ने प्रदेश को निराशा में डूबा दिया था लेकिन मोदी सरकार ने लोगों को आशा की किरण दिखाई दी।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
जंगल कौड़िया-तुर्कवलिया-जसवल चौराहा तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण : 14.16 करोड़
देवरिया बाइपास मार्ग पर भगत चौराहा-सेंट जेविर्यस पब्लिक स्कूल-कजाकपुर सीसी रोड एवं नाली निर्माण : 2.51 करोड़
गोरखपुर देवरिया उपमार्ग के किमी 1,5,6,7,8,9,10 , (500) में आईआरक्यूपी के अंतर्गत सतह सुधार : 5 करोड़
लोहरपुरवा ठाकुर नगर बीएमसीटी तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण : 16.13 करोड़
भटहट माधी बासस्थान मार्ग के किमी एक से 11.50 मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण : 20.43 करोड़
चौरीचौरा-नई बाजार इटौवा घाट-गाबडौर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण : 13.77 करोड़
महेवा ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पीछे मॉडल वेंडिंग जोन का निर्माण : 2.39 करोड़
हरिओम नगर तिराहा एवं रूस्तमपुर में वेंडिंग जोन का निर्माण : 1.43 करोड़
मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र की चहारदीवारी एवं टाइप 2 आवास निर्माण: 00.58 करोड़
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुदृढ़ीकरण: 1.15 करोड़
अघोरपीठ स्थल के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण : 00.67 करोड़
बुढ़िया माता स्थल का पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण : 1.60 करोड़
शहीद बंधु स्थित स्मारक स्थल पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण : 00.76 करोड़
ग्राम पंचायत ककराखोर से बरवल माफी संपर्क मार्ग निर्माण : 1.39 करोड़
एनएच 29 से जंगल विश्रामपुर तक खड़ंजा एवं इंटरलाकिंग : 00.56 करोड़
एचएच 29 से जीरो बंधे से महोब बतऊवां चनऊ पिछौरा जोतमापर-टण्डवां मुख्य मार्ग तक पिच: 1.61 करोड़
ग्राम पंचायत मझगांवा में 4 लेन व 2 लेन को जोड़ते हुए अवधेश यादव के घर एवं प्राथमिक विद्यालय रेलवे लाइन रोड निर्माण: 1.52 करोड़
मलौनी बांध से परियोजना बांध लहसड़ी तक संपर्क मार्ग का निर्माण: 1.01 करोड़
ग्राम पंचायत छताई पोखरा से मडुआडाड़, पाण्डेयपुरा, बाबूपुरा-ग्राम पंचायत धुवहा संपर्क मार्ग तक पिच रोड एवं सीसी रोड निर्माण: 3.69 करोड़
ग्रामसभा डांगीपार से ग्रामसभा डुहिया व ग्राम सभा लहसड़ी से टोला भागलपुर विभिन्न संपर्क मार्ग का निर्माण: 5.31 करोड़
जंगल सिकरी से रामप्रीत पासी के मकान से पंचायत भवन होते हुए गोरखपुर देवरिया मार्ग तक व गोरखपुर देवरिया मार्ग से राजमन टोला होते हुए शिव मंदिर होते हुए रनबहादुर सिंह के मकान से होने हुए भिखारी टोला तक संपर्क मांग का निर्माण : 3.39 करोड़
विकास खंड सरदारनगर एशियन फर्टिलाइजर मार्ग का पांच किमी तक सीसी रोड निर्माण: 1.38 करोड़
फुटहवा इनार मार्ग से रेलवे क्रासिंग सरदारनगर स्टेशन तक सीसी रोड निर्माण: 1.74 करोड़
चौरीचौरा गवनार मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण : 14.72 करोड़
पीपीगंज अकटहवा कल्याणपुर नवापार मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण : 13.71 करोड़