मुजफ्फरनगर। जनपद में पूरे सप्ताह जनता कर्फ्यू लगाया जा सकता है। क्योंकि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और रात्रि कर्फ्यू का ठीक से पालन नहीं हो रहा है। इसको लेकर राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अपनी नाराजगी जतायी है। उन्होंने जनपद में पूरे दिन का जनता कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिये हैं।
प्रदेश के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बीती देर शाम जिलाधिकारी को पत्र लिख कर नाराजगी जताई है कि जनपद में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है । इसके साथ रात्रि कर्फ्यू मजाक बन कर रह गया है । इसका परिणाम है कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और जनपद निवासियों की कोरोना से मौत भी हो रही है ।
समाज सेवी बन्धुओं , व्यापारिक संगठनों से हुई वार्ता व सुझाव के अनुसार जनहित में आवश्यक वस्तुओं दवा,दूध, समाचार पत्र आदि को छोड़ कर सप्ताह में सम्पूर्ण दिन यानि 24 घन्टे का जनता कर्फ्यू लगा कर उसका पालन कराया जाए। आप यह कार्रवाई कर मुझे अवगत कराएं। उन्होंने इसकी एक प्रति प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश व एस.एस.पी. मुजफ्फरनगर को भी भेजी है ।