लॉस एंजेलिस । हॉलीवुड स्टार ऑरलैंडो ब्लूम का कहना है कि जब उनकी उम्र बीस के दशक में थी, तभी से उन्होंने खुद को लोगों की नजरों से दूर रखना सीख लिया था। ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ से मशहूर हुए अभिनेता का कहना है कि लोगों के बीच उन्हें लेकर काफी चर्चाएं थीं और तभी उन्होंने खुद को इन सबसे दूर रखना सीख लिया था।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लूम ने बिग इश्यू मैगजीन को बताया, “उस दौरान शोहरत के लिए खुद को तैयार करने के संदर्भ में मैं चीजों को गंभीरता से लेने से बचता था। जिंदगी अपनी शर्त पर खुलकर जीता था। जब मेरी उम्र बीस के दशक में थी, उस दौरान भले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम का चलन नहीं था, लेकिन फिर भी मुझे लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं थी। मैंने इन सबसे खुद को दूर रखना सीख लिया था क्योंकि हमेशा लोगों की नजरों में आए बगैर मैं खुलकर जीना चाहता था।”
आज के युवा कलाकारों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, “मैं बस यही कहूंगा कि चीजों की सराहना करें, इसका आनंद लें। हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि आज का न्यूजपेपर कल कोई काम का नहीं।