कन्नौज। डाकखाने के एक रिटायर्ड अधिकारी ने तीसरी बीबी को बच्चों समेत घर से निकाल दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे कोतवाली बुलाया। कोतवाली आते ही वह प्रभारी निरीक्षक से बोला कि ..मुझे गोली मार दो साहब, लेकिन इसे घर में नहीं रखूंगा। इतना ही नहीं उसने पत्नी को पहचानने से ही इन्कार कर दिया। जब पत्नी ने बैनामा दिखाया तो इंस्पेक्टर ने रिटायर्ड अधिकारी को उसे घर में रखने के आदेश दिए।
शहर के मोहल्ला होली निवासी रेनू मौर्य ने एसपी से शिकायत की थी कि उनके पति दामोदरदास मौर्य ने उसे दो बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने बताया कि वह दामोदर दास की तीसरी पत्नी है, इससे पहले दो पत्नियों की मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी और एक बेटा है।
जबकि पहले की पत्नियों से दो बेटे और एक बेटी है। पति ने उसके नाम मकान खरीदा था, जिस पर पहली पत्नी के बेटे ने आपत्ति की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद वाद को खारिज कर दिया। अब पति और उसके सौतेले बेटे घर में नहीं घुसने दे रहे हैं।
शिकायत के बाद कोतवाल ने दामोदर दास को कोतवाली बुलाया और उससे पूछताछ की। दामोदर दास ने पहले तो रेनू को पहचाने से इन्कार कर दिया। इसपर रेनू ने जब बैनामा दिखाया तो दामोदर ने कोतवाल से स्पष्ट कहा- मुझे गोली मार दो साहब लेकिन मैं अब इसे घर में नहीं रखूंगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दस्तावेजों पर महिला का बैनामा है। इसलिए दामोदर को सख्त हिदायत देते हुए रेनू को घर पर रखने को कहा गया है।