मुस्लिम युवती को अनहोनी की आशंका: हिंदू लड़के के साथ मंदिर में लिए थे 7 फेरे

बरेली। जिले में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के के साथ मंदिर में विधि विधान से सात फेरे लिए और शादी की। शादी के बाद युवती ने एक वीडियो जारी किया है। युवती का कहना है कि वह बालिग है। उसने अपनी मर्जी से शादी की है। मुझे हिंदू धर्म पर विश्वास है। इसलिए मेरे घर के लोग किसी को परेशान न करें। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अलर्ट हो गई है। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।

रिठौरा कस्बे का बताया जा रहा मामला

वायरल वीडियो हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे का बताया जा रहा है। जहां एक मुस्लिम लड़की हिंदू लड़के से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर रही है। मंदिर में पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा दोनों का विवाह करवाया, जहां अग्नि के सामने 7 फेरे लिए गए। पति ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। दोनों ने शादी संपन्न कराने वाले पुरोहित के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

मंदिर के पंडित ने कराया विवाह।
मंदिर के पंडित ने कराया विवाह।

SSP से मांगी सुरक्षा
शादी के बाद लड़की ने एक वीडियो वायरल करके SSP बरेली से सुरक्षा की गुहार लगाई। कहा कि SSP साहब मैं बालिग हूं और मैं बचपन से ही हिंदू रीति-रिवाजों को मानती हूं और मैंने अपनी मर्जी से पंकज शर्मा से शादी की है। अब मैं पंकज शर्मा के साथ ही अपना जीवन बिताना चाहती हूं। कृपया मेरे पति और उसके दोस्तों को परेशान ना किया जाए।

युवती ने मंदिर में की शादी।
युवती ने मंदिर में की शादी।

मामले में अभी तक FIR नहीं
वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। SSP रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि इस तरह के जितने भी मामले होते हैं, उनमें लड़का-लड़की अलग अलग धर्मों के होते हैं तो मुकदमा दर्ज कर लड़की को कोर्ट में पेश किया जाता है और उसके 164 के बयान करवाए जाते हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है। शादी कब हुई? विवाहित जोड़ा कहां का रहने वाला है? इस बाबत पड़ताल चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here