मूडिज रेटिंग : राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना- सरकार गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने में नाकाम

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  प्रमुख रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की क्रेडिट रेंटिंग को घटाने पर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अंतिम नहीं है अभी हालात और भी खराब होंगे। उन्होंने कहा है कि सरकार गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने में पूरी तरह नाकाम रही है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मूडीज ने मोदी द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को संभालने को कबाड़ (जंक) वाली रेटिंग से एक कदम ऊपर रखा है। गरीबों और एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन की कमी का मतलब है कि अभी और अधिक खराब स्थिति आने वाली है।’

पिछले 70 दिनों से देशभर लागू लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था की रफ्तार में कमी दर्ज की गई है। इस कारण रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को घटा दिया है। मूडीज ने बीते दिन सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) क्रेडिट रेटिंग को पिछले दो दशक से भी अधिक समय में पहली बार ‘बीएए2’ से घटाकर ‘बीएए3’ कर दिया।

मूडीज का कहना है कि नीति निर्माताओं के समक्ष आने वाले समय में निम्न आर्थिक वृद्धि, बिगड़ती वित्तीय स्थिति और वित्तीय क्षेत्र के दबाव जोखिम को कम करने की चुनौतियां खड़ी होंगी। एजेंसी का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चार फीसदी तक गिरावट आ सकती है। भारत के मामले में पिछले चार दशक से अधिक समय में यह पहला मौका होगा जब पूरे साल के आंकड़ों में जीडीपी में गिरावट आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here