मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। अभी तक जिले में इतने एक साथ मरीज नहीं बढ़े थे। इससे पहले 26 जून को 45 नए मरीज मिले थे। नए मरीजों में 27 महिलाएं शामिल हैं। जबकि, 26 पुरुष हैं।
मुरलीपुर गांव में 11 मरीज मिले
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि, गढ़ रोड स्थित मुरलीपुर गांव में 11 मरीज एक साथ कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी यहां पूर्व में मिले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। हस्तिनापुर में एक दो साल की बच्ची और तीन साल के बच्चे के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
53 कोरोना मरीजों में 10 मरीज नए हैं, जबकि अन्य पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क से हैं। जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1116 हो गई है। शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल में भर्ती 22 लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
घर-घर जाकर किया सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान करने के लिए सर्वे कर रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की 1359 टीमों ने 80,421 घरों का सर्वे किया। सर्वे के दौरान 547 लोगों में संदिग्ध लक्षण मिले। सर्वे और एंटीजन किट से जांच किए जाने पर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि समय से मरीजों का पता चलने पर मृत्युदर में कमी आएगी।
सीएमओ डॉ. राजकुमार का कहना है सर्वे अभियान के दौरान टीम को मुश्किलों को भी सामना करना पड़ रहा है। सर्वे के दौरान कुछ लोग टीम को जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं। इस सर्वे अभियान में शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी जोड़ा गया है।