मैं हमेशा से प्रियदर्शन के साथ काम करना चाहता था: आदित्य

मुंबई। अभिनेता आदित्य सील ने हाल ही में निर्देशक प्रियदर्शन के साथ काम किया है। वो कहते हैं कि इस दिग्गज फिल्म निर्माता के साथ काम करना उनकी इच्छा बहुत पुरानी थी। आदित्य ने प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फॉरबिडन लव’ की कहानी ‘अनामिका’ में अभिनय किया है।

Advertisement

आदित्य ने बताया, “वह एक ऐसे निर्देशक हैं जो हमेशा मेरी लिस्ट में शामिल रहे हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहता था। आखिरकार मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल गया। उनके साथ काम करना वाकई मेरे अनुभवों से परे था।”

आदित्य ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘तुम बिन 2’ में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि ‘फॉरबिडन लव’ में 4 स्टोरीज- ‘डायग्नोसिस ऑफ लव’, ‘रूल्स ऑफ द गेम’, ‘अनामिका’ और ‘अरेंज्ड मैरिज’ हैं।

इनमें अली फजल, अहाना कुमरा, पत्रलेखा, ओमकार कपूर, अनिंदिता बोस, पूजा कुमार, हर्ष छाया, राइमा सेन, महेश मांजरेकर, रणविजय सिंह और वैभव ततवाड़ी ने भी भूमिकाएं निभाईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here