मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में काफी खराब फॉर्म में थे और बार-बार मौके दिए जाने के बावजूद रन नहीं बना पा रहे थे। हालांकि उनको उम्मीद है कि वो वनडे सीरीज में वापसी करेंगे।
ग्लेन मैक्सवेल जब आईपीएल में आए थे तब उनका फॉर्म काफी अच्छा था और वो लगातार 2 शतक लगाकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में आए थे। हालांकि आईपीएल में उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले। उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान सिर्फ 101.88 का रहा।
इसके अलावा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं लगाया। मैक्सवेल का मानना था कि उन्हें पिच से ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, बल्कि बैटिंग ऑर्डर को लेकर समस्या हुई। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा,
पिच से कोई मतलब नहीं है। मेरे हिसाब से जब मैं बैटिंग के लिए आता था तो ज्यादा समय नहीं बचता था। मेरे ऊपर या तो पारी को बनाने या फिर पहली ही गेंद से हिट करने की जरुरत होती थी। अगर आप हिट नहीं करते तो फिर मुश्किल में आ जाते। मैं अभी भी काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं और सही चीजों पर काम कर रहा हूं। ओल्ड ट्रैफर्ड में मैं अपने करियर की शायद सबसे बेस्ट पारी खेलकर आया था और आईपीएल में बाउंड्री भी नहीं लगा पा रहा था।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरै की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और वहां पर ट्रेनिंग में बिजी है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर ग्लेन मैक्सवेल का बेहतर प्रदर्शन करना जरुरी होगा। उनके ऊपर ऑस्ट्रेलियाई पारी काफी कुछ डिपेंड करेगी।