मॉब लिंचिंग : मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस

कुशीनगर। जिले में शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हत्यारोपी को आक्रोशित भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को नोटिस भेजा है। आयोग ने पूछा है कि पुलिस बल की मौजूदगी में भीड़ ने कानून हाथ में लेकर ऐसी क्रूरतापूर्ण हरकत कैसे कर दी?

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस प्रकरण का स्वत: संज्ञान लिया है। कहा कि, युवक पर जब डंडों और पत्थरों से बर्बरतापूर्वक हमला किया गया तो पुलिस पूरी तरह से तैयार वहां मौजूद थी। आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से चार हफ्ते के भीतर जवाब तलब किया है।

यह है पूरा मामला
तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव निवासी बीते सोमवार को बिहार में तैनात शिक्षक सुधीर कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद हमलावर शिक्षक के घर की छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग करने लगा था। यह देख भीड़ ने उसे घेर लिया।

पुलिस पहुंची तो उसने दोनों हाथ ऊपर करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर किया। लेकिन आक्रोशित भीड़ ने हमलावर को खींचकर पीट पीटकर मार डाला। पुलिस उसे बचा नहीं पाई। हमलावर की शिनाख्त नंदानगर निवासी आर्यमन के रुप में हुई थी। वह शिक्षक की हत्या करने के लिए अपने पिता की पिस्टल लेकर आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here