नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स को जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में क्रिस मॉरिस का सहारा प्राप्त है। पिछले कुछ साल का अनुभव कहता है कि दोनों के बीच मुकाबला बराबर का होता है। पिछले छह मुकाबलों में दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।
हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए 21 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है। इन मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को 12 जीत मिली। जबकि पंजाब किंग्स के खाते में 9 मुकाबले रहे।
हालांकि राजस्थान ने साल 2018 में आखिरी बार प्लेऑफ का सफर किया था। जबकि पंजाब ने 2014 के बाद प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। इस सीजन में दोनों टीमों में अहम बदलाव हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को अपना कप्तान चुना है। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब कही जाने वाली टीम ने अपना नाम पंजाब किंग्स कर लिया है।
जोफ्रा आर्चर की खलेगी कमी
राजस्थान रॉयल्स के नए क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने उम्मीद जताई कि युवा भारतीय तेज गेंदबाज मौकों को भुनाने में सफल रहेंगे। कुमार संगकारा ने चोटिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी को बड़ा झटका माना है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि संजू सैमसन और मैं, दोनों सहमत हैं कि यह हमारे लिए एक बड़ा झटका है। जोफ्रा हमारी टीम का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और उसका न होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह वास्तविकता है।
हमें इसे ध्यान में रखकर काम करना होगा और उसी मुताबिक योजना बनानी होगी। हालांकि टीम के पास क्रिस मॉरिस हैं। जिनकी गेंद और बल्ला दोनों ही बोलता है। उन्होंने 70 मुकाबलों में 80 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 551 रन भी आए।
राजस्थान और पंजाब का मुकाबला मुंबई में होने वाला है। ऐसे में 2019 के आंकड़े क्या कहते हैं, उस पर एक नजर डाल लीजिए। साल 2019 में वानखेड़े स्टेडियम में कुल 7 मुकाबले खेले गए थे। जिनमें चेज करने वाली टीम ने 4 मुकाबले जीते। जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम 2 जीत रही और एक मुकाबाल ट्राई रहा था। इस सीजन में भी एक मुकाबला मुंबई में खेला जा चुका है। जिसमें चेज करने वाली टीम ने जीस हासिल की। ऐसे में टॉस महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि चेज करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहने की संभावना है।
संभावित टीम:-
राजस्थान रॉयल्स:- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जैसवाल, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिज़ुर रहमान
पंजाब किंग्स:- के एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, जाई रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी