नई दिल्ली। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पांचवी बार नई सरकार बनाने पर बधाई देने के लिए धन्यवाद कहा है। साथ ही नेतन्याहू ने महत्वपूर्ण द्वीपक्षीय संबंध को मजबूत करने और जारी रखने का वादा किया।
नेतन्याहू के नेतृत्व में इजराइल की नई सरकार ने रविवार को शपथ ली। इजराइल की संसद नीसेट में नई सरकार में विश्वास मत को पक्ष में 73 वोटों के साथ पारित किया गया जबकि इसके विरोध में 46 मत हुए।
मोदी के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए नेतन्याहू ने ट्वीट किया कि ‘धन्यवाद मेरे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री, हम हमारे बीच महत्वपूर्ण संबंध को मजबूत करना जारी रखेंगे।’
मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेश में लिखा था ‘इजराइल में पांचवी बार सरकार बनाने के लिए बधाई मेरे मित्र। मैं आपकी बेनी गैंट्स की कामयाबी की कामना करता हूं और भारत और इजराइल के बीच रणनीति संबंधी सहभागिता को मजबूत करने के लिए आपकी सरकार के साथ काम करने की उम्मीद करता हूं।’
उल्लेखनीय है कि गठबंधन समझौते के मुताबिक नई सरकार में 18 महीने के बाद नेतन्याहू की जगह बेनी गैंट्स ले लेंगे। उस समय तक गैंट्स रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे। तब तक इनके पास ‘ऑल्टरनेट प्राइम मिनिस्टर’ का टाइटल भी होगा।