मोदी सरकार ने आम आदमी को दिया धोखा : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और आम आदमी को धोखा दिया है। यस बैंक में वित्तीय गड़बड़ियां सामने आने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस और उसके नेता सरकार पर हमलावर नजर आए।

इसी क्रम में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले छह साल से मोदी सरकार ने न सिर्फ भारत की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी बल्कि आम आदमी को धोखे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे घटनाक्रम पर ‘चोरी और ऊपर से सीनाजोरी’ का रवैया अपनाए हुए हैं।

कांग्रेस ने कहा कि देश में इस समय वित्तीय कुप्रबंधन चल रहा है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यस बैंक को अपने नियंत्रण में लेकर पैसे निकालने पर सीमा लगा दी। पार्टी नेता ने पूछा कि रिजर्व बैंक ने कार्रवाई करने में इतनी देरी क्यों लगाई है। सरकार के आनन-फानन में कदम उठाने से इसका खामियाजा आम खाताधारक को भुगतना पड़ रहा है।

मोदी सरकार ने पिछले छह साल में 7,77,800 करोड़ के कर्ज माफ किए हैं। उन्होंने कहा कि 2015-16 में 18,699 करोड़ रुपये, 2016-17 में 23,933 करोड़ रुपये, 2017-18 में 41,167 करोड़ रुपये, 2018-19 में 71,500 करोड़ रुपये, 2019-20 में 1,43,068 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड सामने आए हैं। देश के प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को देश को इस बारे में जवाब देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here