मौके गंवाने वाले पन्त के समर्थन में उतरे नेहरा, लम्बे मौके देने की अपील

नई दिल्ली। इन दिनों देश मे लॉक डाउन चल रहा है कई चीजों के साथ खेल गतिविधियां भी बंद है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक भारतीय टीम में वापसी नहीं की है। ऐसे में उनके संन्यास की अटकले भी तेज हो गई है लेकिन अब तक भारतीय क्रिकेट को महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी नहीं मिला है। हालांकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को धोनी का उत्तराधिकारी कहा जा रहा है लेकिन उनकी फॉर्म ने उनका खेल बिगाडक़र रख दिया है।

Advertisement

आलम तो यह है कि पंत को अब अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल रहा है। पंत को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने सवाल खड़ा किया है। नेहरा ने कहा है कि माही के विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत को टीम प्रबंधन का लंबा समर्थन मिलना चाहिए। नेहरा ने आकाश चोपड़ा के साथ एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि टीम में कई सारे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं और उन्हें लंबे समय तक समर्थन देना चाहिए।

आज हम वनडे में नंबर पांच और नंबर छह स्थान पर बल्लेबाजी की बात करते हैं, जिसे लेकर हम निश्चित नहीं हैं। नेहरा यही नहीं रूके आगे कहा कि लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर खेल रहे हैं और पंत, वह व्यक्ति जिसे हम धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं, वह पानी पिला रहे हैं। हालांकि नेहरा ने माना कि पंत ने कई मौके गवाये जरूर है लेकिन अब भी उनको मौका दिया जाना चाहिए।

गौरतलब हो कि पंत के खराब प्रदर्शन की वजह से विराट का भरोस अब उनपर नहीं रह गया है। पंत के बजाये केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा रहा है जबकि टेस्ट में भी साहा विराट की पहली पसंद बताया जा रहे हैं। अब देखना होगा कि नेहरा की बात को विराट कितना मानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here