म्यूचुअल फंड की खरीदारी: मार्च में इन टॉप 5 शेयरों में फंड हाउसों ने की खरीदारी

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड हाउसों ने मार्च में जिन प्रमुख शेयरों में खरीदारी की है उसमें टाटा कंज्यूमर, एसबीआई कार्ड, बजाज ऑटो, जुबिलेंट फूड और इंद्रप्रस्थ गैस हैं। जबकि बेचने वाले शेयरों में सरकारी शेयर रहे हैं। म्यूचुअल फंड हाउसों की शेयरों में खरीदी और बिक्री से आप भी इस आधार पर फैसला ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए किसी फाइनेंशियल एडवाइजर्स की सलाह जरूर लें।

लॉर्ज कैप में ये शेयर खरीदे गए

फंड हाउसों की फैक्टशीट से पता चलता है कि मार्च महीने में लॉर्ज कैप में टाटा कंज्यूमर के 5,564 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए। जबकि एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट के 3,751 करोड़ रुपए के शेयर फंड हाउसों ने खरीदा। बजाज ऑटो के 3,511 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए तो जुबिलेंट फूड के शेयरों को खरीदने के लिए 3460 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इंद्रप्रस्थ गैस के 2,267 करोड़ रुपए के शेयरों को फंड हाउसों ने खरीदा।

लॉर्ज कैप के इन शेयरों को बेचा गया

लॉर्ज कैप में जिन शेयरों को बेचा गया उसमें प्रमुख रूप से सरकारी कंपनियों के शेयर हैं। एनटीपीसी के 13,195 करोड़ रुपए के शेयर फंड हाउसों ने मार्च में बेच दिए। जबकि हिंडालको के 4,887 करोड़ रुपए और ग्रासिम के 4,016 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए। ओएनजीसी के 4,396 करोड़ रुपए तो गेल के 3,283 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए।

मिड कैप में ये शेयर रहे हैं पसंदीदा

मिड कैप शेयरों की बात करें तो फंड हाउसों ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर जमकर दांव लगाया है। इसके 2,336 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए हैं। यानी इसमें तेजी आने के आसार हैं। आईआरसीटीसी काफी बढ़ा हुआ शेयर है। फिर भी इसके 2,115 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल के 1,786 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए हैं तो वाबको इंडिया के 1,387 करोड़ रुपए के शेयर फंड हाउसों ने खरीदे हैं। टाटा कम्युनिकेशन के 1,104 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए हैं।

टाटा पावर को बेचने में लगे रहे फंड हाउस

मिड कैप में म्यूचुअल फंड हाउसों ने टाटा पावर को सबसे ज्यादा बेचा है। इसके 1,986 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिक्री की गई है। टीवीएस मोटर के 1,174 करोड़ रुपए के शेयर बिके हैं तो एलआईसी हाउसिंग के 912 करोड़ रुपए के शेयर फंड हाउसों ने बेच दिए हैं। अमार राजा बैटरीज के 455 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के 447 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए हैं।

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने पावर ग्रिड में की खरीदारी

प्रमुख फंड हाउसों की बात करें तो देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा पावर ग्रिड का शेयर खरीदा है। इसके 2,010 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है। वाबको इंडिया का 880 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है। एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट का 201 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है तो मैक्स हेल्थकेयर का 376 करोड़ रुपए का इसने शेयर खरीदा है। टाटा कंज्यूमर के भी शेयरों पर इसने भरोसा जताया है और इसका 573 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने मैक्स हेल्थकेयर पर दांव लगाया

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने भी मैक्स, वाबको पर ज्यादा दांव लगाया है। इसने मैक्स हेल्थकेयर के 441 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। टाटा कम्युनिकेशन का इसने 546 करोड़ रुपए, वाबको इंडिया का 341 करोड़ रुपए, एसबीआई लाइफ का 487 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है। अदाणी पोर्ट का 329 करोड़ रुपए का तो वारोक इंजिनियरिंग का इसने 246 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने भारत पेट्रोलियम के शेयरो को खरीदा

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भारत पेट्रोलियम कॉर्प पर दांव लगाया है। इसने इसके 2,624 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का इसने 1,148 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है। डॉ. रेड्‌डीज लैब का इसने 411 करोड़ रुपए का तो इंडसइंड बैंक का इसने 577 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है। टाटा मोटर्स का इसने 212 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है। माइंडट्री का इसने 113 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है।

बिरला म्यूचुअल फंड ने टाटा कम्युनिकेशन में दांव लगाया

बिरला म्यूचुअल फंड ने टाटा कम्युनिकेशन के 204 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का इसने 288 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है तो एसबीआई लाइफ का 256 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है। सेल का 203 करोड़ रुपए तो नेशनल अल्युमिनियम का 123 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है। एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट का 154 करोड़ रुपए का शेयर इसने खरीदा है।

बैंकिंग सेक्टर में सभी ने जमकर खरीदे हैं शेयर

म्यूचुअल फंडों की जिन शेयरों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है उसमें बैंकिंग सेक्टर प्रमुख हैं। जैसे एसबीआई की सबसे ज्यादा होल्डिंग एचडीएफसी बैंक में है। इसकी कुल होल्डिंग की वैल्यू 23,811 करोड़ रुपए है। आईसीआईसीआई बैंक के जितने शेयर इसने खरीदे हैं उसकी कीमत 14,983 करोड़ रुपए हैं। एचडीएफसी के शेयरों की कीमत 11753 करोड़ रुपए तो कोटक महिंद्रा के शेयरों की कीमतें 8,293 और एक्सिस बैंक के शेयरों की कीमत 6846 करोड़ रुपए है।

एचडीएफसी फंड ने आईसीआईसीआई बैंक में 9,450 करोड़ लगाया है

इसी तरह एचडीएफसी का भी निवेश आईसीआईसीआई बैंक में 9,450 करोड़ रुपए है। एसबीआई में 9,221 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक में 5,946 करोड़, एक्सिस बैंक में 4002 करोड़ का निवेश है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का सबसे ज्यादा निवेश आईसीआईसीआई बैंक में है जो 10,171 करोड़ रुपए है। एचडीएफसी बैंक में 6,499 करोड़, एक्सिस बैंक में 5,786 करोड़ रुपए और एसबीआई में 4,303 करोड़ रुपए का निवेश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here