बलिया, जागरण संवाददाता। जिले में 20 वर्षीय एक महिला का एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपहरण कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस बाबत पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बुधवार को प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया है कि पप्पू राजभर ने आठ सितंबर को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
वहीं इसी मामले में उसने युवती द्वारा मामला उजागर करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।
इस बाबत शिकायत मिलने के बाद एसएचओ (बांसडीह) राज कपूर सिंह ने कहा कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, आगे की जांच जारी है। जल्द ही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस बाबत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बलिया जिले में युवती को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले जाने और शारीरिक शोषण की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक गांव की युवती ने बांसडीह पुलिस को एक तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कपूरी गांव का निवासी युवक पप्पू राजभर द्वारा उसे विगत छह सितंबर को शादी करने की बात कहकर घर से चुपचाप ले गया और बलिया शहर में किसी अज्ञात स्थान पर तीन दिन तक रखा।
वहीं दुष्कर्म का शिकार होने के बाद युवती ने उससे शादी की बात कही तो आरोपित ने उसको जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद दुष्कर्म की शिकार युवती को आरोपित वापस बलिया शहर में एक स्थान पर छोड़ दिया और घर वापस जाने को कहा। बांसडीहरोड के थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।