न्यूयॉर्क। जर्मनी की लौरा सिगमंड और रूस की वेरा ज़्वोनारेवा ने यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के महिला युगल का खिताब जीत लिया है।
गैर वरीय जर्मन – रूसी जोड़ी ने फाइनल में तीसरी सीड अमेरिका की निकोल मेलिचर और चीन की यिफान जू को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।
बता दें कि, सिगमंड और ज़्वोनारेवा इससे पहले कभी किसी प्रतियोगिता में एक साथ नहीं खेली थीं।
यह सिगमंड का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है, जबकि ज़्वोनारेवा अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतने में कामयाब रही हैं। इससे पहले वे 2006 यूएस ओपन और 2012 ऑस्ट्रेलियन ओपन का युगल खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
मैच के बाद ज़्वोनारेवा ने कहा, “दो हफ्ते के अंत के बाद जीतना सुखद होता है। मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं कि यह उबाऊ नहीं था।”
ज़्वोनारेवा और सिगमंड ने कहा कि वे अब फ्रेंच ओपन में एक साथ खेलने की ओर देख रहीं हैं।