कीव। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव से 30 किलोमीटर पीछे है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को ये जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है। हालांकि यूक्रेनी सेना ने भी रूसी सेना को कड़ी चुनौती दे रखी है।ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने कहा, “रूसी सेना ने कीव की ओर अपनी चढ़ाई जारी रखी हुई है और वे मुख्य शहर के केंद्र से अब 30 किमी दूर हैं। वहीं यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने पूरे देश में रूसी सेना के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध जारी रखा है।”
बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन ने रूस की उन खबरों पर संदेह जताया था जिनमें कहा गया था कि रूसी सेना ने मेलिटोपोल के दक्षिणपूर्वी शहर पर कब्जा कर लिया है।
ब्रिटेन ने कहा, “रूस ने अभी तक यूक्रेन के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल नहीं किया है, जिससे रूसी वायु सेना की प्रभावशीलता बहुत कम हो गई है। रूसी सैनिकों के मरने की संख्या भारी और क्रेमलिन द्वारा प्रत्याशित या स्वीकार किए जाने से अधिक होने की संभावना है।”
इस बीच इंटरनेट ब्लॉकेज ऑब्जर्वेटरी नेटब्लॉक्स ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन में इंटरनेट कनेक्टिविटी रूसी आक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुई है, विशेष रूप से देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में जहां लड़ाई सबसे भारी रही है।
रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने दावा किया कि रूसी सेना ने शनिवार को दक्षिण-पूर्वी यूक्रेनी शहर मेलिटोपोल पर कब्जा जमाने कर लिया है। इधर रूस यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों पर क्रूज मिसाइल से हमला कर रहा है।