लखनऊ। लगातार सफलता के रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यूपी कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में भी अपना परचम लहराने में सफल रही। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. सभापति और उप सभापति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह सभापति तो गोरखपुर निवासी पूर्व मुख्यमंत्री बीर बहादुर सिंह के बेटे जीतेंद्र बहादुर सिंह को उप सभापति चुना गया। इस चुनाव के साथ ही बैंक के सभी पदों पर अब भाजपा काबिज हो गई है। तय एजेंडे पर ही भाजपा संगठन ने सभापति और उप सभापति के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई। इन दोनों पदों पर इनके विरोध में किसी और ने नामांकन नहीं किया। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बीकेटी सूर्यकांत त्रिपाठी ने इनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। शाहजहांपुर के बलबीर सिंह को पीसीएफ और ललितपुर के प्रदीप चैबे को लैकफेड के लिए डेलीगेट चुना गया।
उल्लेखनीय है कि यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. के संचालक मंडल के 15 निदेशकों के पदों के लिए कुल 14 नामांकन हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दो नामांकन पत्र खामियों के कारण खारिज हो गए। शेष 12 प्रत्याशी जो बचे थे, वे सब गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रभारी एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने कहा है कि पहली बार आयोग द्वारा कराए जा रहे चुनाव में पैक्स से लेकर शीर्ष समितियों के अब तक हुए सभी चुनावों में भाजपा ने इकतरफा जीत हासिल की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं के सहकारिता के पदों पर काबिज होने के बाद सहकारिता आंदोलन से किसानों को तेजी से जोड़ा जाएगा। किसानों को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाएंगी। कोआपरेटिव बैंक के नव निर्वाचित सभापति, उपसभापति को बधाई दी है। इस जीत से भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ हेडक्वार्टर पर खुशी का माहौल दिखाई दिया। कार्यकर्ता और नेता एक दूसरे को बधाई देते नजर आये।