लखनऊ। राहुल गांधी की नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले चरण में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। यात्रा तीन जनवरी को दिल्ली से गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पहुंचेगी। इसी बीच कांग्रेस ने यूपी चरण के लिए भारत जोड़ो यात्रा का रूट मैप जारी कर दिया है। ये यात्रा दिल्ली से गाजियाबाद के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा बागपत-शामली होते हुए 130 किलोमीटर का सफर तय करके अगले चरण में फिर से हरियाणा पहुंच जाएगी।
भारत जोड़ो यात्रा यूपी में तीन दिन तक चलेगी। इसके लिए पार्टी ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। यूपी में विपक्षी दलों के नेताओं के भी यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है।
वहीं बात करें यूपी चरण के लिए यात्रा के रूट की तो, यात्रा तीन जनवरी की दोपहर 12 बजे दिल्ली से गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर पहुंचेगी। यहां से ये यात्रा लोनी तिराहा पहुंचेगी। 4 जनवरी को ये यात्रा बागपत जिले में प्रवेश करेगी। बागत में मवीं कला के रास्ते यात्रा आगे बढ़ेगी।
इसके बाद बागपत, सिसाना, सरूरपुर, बड़ौत से ये यात्रा होकर गुजरेगी। 5 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा शामली जिले के ऐतिहासिक ऐलम में पहुंचेगी। फिर कांधला, ऊंचागांव और कैराना होते हुए पानीपत बॉर्डर के रास्ते हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी। तीन दिन में यूपी में ये यात्रा करीब 130 किलोमीटर का एरिया कवर करेगी।
भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण जम्मू-कश्मीर में होगा। यात्रा को लेकर कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिले हैं। उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रीय पदयात्रा है।
हमने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ बैठक की, उन्होंने हर तरह के सहयोग की पेशकश की है।’ इस चरण में विपक्षी दलों के कई दूसरे नेता भी यात्रा में शामिल होंंगे। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख़ अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और सीपीएम नेता एमवाई तारिगामी यात्रा में शामिल होंगे।