लखनऊ। यूपी में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2250 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 18256 पहुंच गई है। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 19845 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि कोरोना के कारण 1146 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पहले, शनिवार को कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण व आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा समेत कुल 1986 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 24 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई।
राजधानी में बीते 24 घंटों में 224 नए मामले आए और 4 मरीजों की मौत हो गई। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने बुखार आने पर यहां सिविल अस्पताल में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी तरह आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा के साथी इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका भी सैंपल लिया गया तो संक्रमण का पता चला।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17264 हो गई है। कुल 28664 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि अबतक हुई मौतों का आंकड़ा 1108 हो गया है।