योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर डिप्टी CM ने उठाया सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक नारा इन दिनों काफी चर्चा में है। इतना ही नहीं योगी इस नारे के सहारे जनता के दिल में उतरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

योगी जहां एक ओर इस नारे के सहारे यूपी में होने वाले उपचुनाव में जीत का परचम लहराना चाहते हैं तो दूसरी ओर झारखंड औरमहाराष्ट्र में हो रहे हैं विधान सभा चुनाव में इस नारे का योगी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल योगी ने हाल ही में एक नारा दिया है।

उस नारे में योगी कर रहे हैं कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’। उनके इस नारे के बाद यूपी की राजनीति के साथ-साथ अन्य राज्यों में तीखी प्रतिक्रिया आई है।

जहां एक ओर योगी विपक्ष के निशाने पर आ गए तो दूसरी ओर तरफ उनके पार्टी के साथ-साथ उनकी सहयोगी पार्टी को भी योगी का ये नारा पसंद नहीं आया है और जमकर इसकी आलोचना कर रहे हैं और किनारा भी कर रहे हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी योगी के इस नारे पर एक बड़ा बयान दे डाला है।

मौर्य का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नारा किसी खास संदर्भ में दिया होगा, लेकिन वह इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। मौर्य के इस बयान से एक बार फिर योगी के साथ उनकी सहमति सामने आई है हालांकि उन्होंने खुलकर इस पर कुछ नहीं कहा है।

यूपी की राजनीति में योगी के नारे को लेकर अखिलेश यादव तीखा बयान दिया है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि योगी की कुर्सी जाने वाली है। हालांकि इसके पीछे कोई ठोस कारण समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने नहीं कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here