योगी ने उन्नाव को दी विकास कार्यों की सौगात : बोले- पिछली सरकारों ने प्रदेश को बदनाम किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश को देश और दुनिया में जिस तरह से बदनाम करके रख था, हमें उससे उभारना था। बीते तीन-साढ़े तीन सालों में हमने इस कार्य को लेकर पूरी मजबूती और ईमानदारी के साथ काम करते हुए इसे उभारने का कार्य किया है।

उन्होंने सांसद साक्षी महाराज के साथ बिजली, पानी, सड़क और गो संरक्षण, अस्पताल उच्चीकरण आदि 131.05 करोड़ की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण और 24 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास मचं से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नाव क्रांतिकारियों की धरती है, आजादी के नायकों ने जो इतिहास रचा है, देश उसका ऋणी रहेगा।

उन्होंने कहा, उन्नाव में प्रवासी श्रमिकों ने इतिहास लिखा, श्रमिकों ने हुनर का परिचय संकट के समय में दिया। जिस स्कूल में क्वारंटीन किया गया उसे चमका कर उन्नाव का नाम प्रधानमंत्री तक ही नहीं वरन देश के पटल तक पहुंचा दिया। आजादी के क्रांतिकारियों को नमन करते हुए उन्होंने बांगरमऊ-संडीला मार्ग का नामकरण सातन पासी के नाम पर और पूर्व सांसद विशम्भर दयाल त्रिपाठी के नामपर रसूलपुर रूरी के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण करने की घोषणा की।

कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल को दो जोन और छह सेक्टर में बांटा गया है। जिले में तैनात एसपी व एएसपी के अलावा दो अन्य जिलों के एएसपी, सभी सीओ मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रख रहे हैं।

सीएम की सुरक्षा में दो दर्जन इंस्पेक्टर व एसओ, 10 महिला एसआई व आधा सैकड़ा एसआइ, टीएसआइ, दो सैकड़ा हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के अलावा पीएसी भी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर फायर टेंडरों की भी व्यवस्था है। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड व बैरीकेडिंग पर पंडाल की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here